होम्योपैथिक दवा सेवन और रखरखाव के निर्देश-
होम्योपैथिक दवा कैसे खाएं ,How to take Homeopathic Medicine,How To use Homeopathic medicine
![]() |
Homeopathic Medicine |
1-होम्योपैथिक दवा का स्वाद गोली व पावडर के
रूप में मीठा होता है ,तरल (डाईल्युशन) के रूप में इसका स्वाद कड़वा होता है , इसलिए तरल (डाईल्युशन) दवा का सेवन आधा
कप(एक घूंट) पानी में डालकर करना चाहिए.तीव्र गति से
परिणाम प्राप्त करने के लिए गोली व पावडर बताई गयी मात्रा में जीभ पर डालकर चूसते
हुए प्रयोग करना चाहिए .दवा के लिए साफ नल के पानी का
ही प्रयोग करें ,RO अथवा केमिकल युक्त
पानी का प्रयोग ना करें.
2-बायोकेमिक दवाए टैबलेट के रूप में होती है इन
दवाओं का सेवन बताई गयी
मात्रा में लेकर गुनगुने पानी के साथ प्रयोग करना चाहिए .
3-होम्योपैथिक दवा खाने के 30 मिनट बाद
और पहले तीव्र गंध वाली भोजन पदार्थ नहीं करने चाहिए जैसे-अदरक
,लहसुन ,धनिया ,हींग
,पुदीना इत्यादि .
4-होम्योपैथिक दवा सेवन के आधा घंटे पहले या
आधा घंटा बाद कुछ भी नहीं खाना पीना चाहिए ,कुल्ला
करके मुंह को अच्छी तरह से साफ़ करके ही दवा का सेवन करना चाहिए ,सुबह खाली पेट व रात में सोते वक्त दवा का सेवन करना अच्छा होता है ,अति आवश्यकता होने पर पानी का सेवन कर सकते है.
5-होम्योपैथिक दवा रेफ्रीजरेटर में नहीं रखें ,इलेक्ट्रॉनिक्स
सामानों ,गैस स्टोव व गर्म जगह ,सूर्य का प्रकाश (धूप) से दूर
रखें .
6-होम्योपैथिक दवा को धुल ,धुवां ,तीव्र गंध वाली चीजों से भी दूर रखें ,जैसे-ठंडा तेल
,बाम ,अमृत धारा ,कपूर,इत्र,धूपबत्ती इत्यादि.
7-होम्योपैथिक दवा को बच्चों की पहुच से दूर
रखें ,बच्चे मीठी गोली होने के कारण अकसर खा जाते है.
8-होम्योपैथिक उपचार के दौरान किसी भी प्रकार
के सुगन्धित तेल ,इत्र ,परफ्यूम,बोडीस्प्रे,ठंडा तेल,औषधि युक्त /मेडिकेटिड साबुन /सोप,शैम्पू
शावर जेल व तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए .
9-होम्योपैथिक उपचार के दौरान तमाखू ,गुटखा ,पान मसाला ,शराब ,सिगरेट ,तेजगंध वाली व उत्तेजक पदार्थ ,चाय /काफी ,कोल्ड ड्रिंक्स,मेडिकेटेड मेन्थाल युक्त टोफी ,टूथपेस्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए .
10-मधुमेह (सुगर/डाईबिटिज),ब्लडप्रेशर,थाइरोइड की कोई भी दवा बिना डाक्टर की सलाह लिए स्वयं से बंद नहीं करें.
11-अगर आप गर्भवती है तो आपको किसी अच्छे
क्वालिफाइड होम्योपैथ से ही उपचार कराना चाहिए .
12-एलोपैथिक दवा,विक्स ,बाम ,टीकाकरण (वैक्सीनेशन)
या अन्य कोई होम्योपैथिक दवा बिना चिकित्सक
की सलाह से ना लें .
13-होम्योपैथिक किताब या अखबार पढ़कर ,व्हाट्सएप
या यू ट्यूब देखकर दवाई ना लें ,अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवा का सेवन
करें अन्यथा हानि हो सकती है .
14-अपनी बीमारी के बारे में सभी जानकारी अपने
चिकित्सक से अवश्य लें.परहेज ,उपचार की अवधि,कोई भी व्यायाम ,योगासन ,प्राणायाम ,आहार
सम्बंधित सभी जानकारी अवश्य लें.
चिकित्सक द्वारा दी गयी सभी जानकारी ध्यान सुने
व समझ लें ,अन्य किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क करें या व्हाट्सएप करें-
डॉ.मनोज कुमार शर्मा (BHMS)
होम्योपैथी/नेचुरल हीलिंग/आःहार व पोषण /आध्याम
चिकित्सा
Dr.Manoj Kumar Sharma,Homoeopathy & Natural Healing,